नालन्दा ज़िले के एकंगरसराय प्रखंड से अर्चना कुमारी बता रही हैं कि बच्चे के जन्म के बाद एक घंटे के अंदर माँ का गाढ़ा पीला दूध देना चाहिए. अगले 6 महीने तक सिर्फ़ माँ का दूध ही देना चाहिए, कोई बाहरी आहार नहीं एवं पानी की एक बूँद भी नहीं देना चाहिय. 6 महीने के बाद बाहरी आहार देना चाहिए और खाद्य समूहों के 7 में से 4 समूह देना चाहिए