बिहार के अम्बा पंचायत से ममता दीदी समूह में दीदियों को कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूक करते हुए बताते हुए कोविड का टीका लगाने क्र सलाह देती हैं| दीदी स्वय अपना उदहारण देते हुए बताती हैं की मैंने भी टीका लिया है, और मै आपके सामने सही सलामत खड़ी हूँ| इसलिए डरे नही, कोरोना का टीका अवश्य ले|