बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड से आशा कुमारी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रही हैं गर्भवती महिला का डिलीवरी हो जाने के बाद बच्चे को मां का पीला गाढ़ा दूध जरूर देना चाहिए।मां का पीला गाढ़ा दूध वीडियो अमृत के ,समान होता है। इससे बच्चे का मानसिक और शारीरिक विकास होता है साथ ही बच्चे को छः महीने के बाद पूरक आहार जरूर दें