मेरा नाम निभा कुमारी है और सागर सीएलएफ से बोल रही हूँ। समूह की बैठक में पोषक आहार के बारे में बता एवं दीदी को बताया कि महिलाओं को रोज के खाने में दस खाद्य समूह में से कम से कम 5 खाद्य समूह जरूर खाना चाहिए। बच्चों को दस्त से बचाएं,हर्बल हर्बल साबुन से हाथ धोने से बीमारी नहीं आएगा।