सभी दीदी को नमस्कार मेरा नाम रूबी देवी है मैं नालंदा जिला की हूँ रहुई प्रखंड में मनोकामना सी एल एफ के अन्तर्गत मैं काम करती हूँ और सोनसा पंचायत में मैं सी इन आर पि के पद पर काम करती हूँ मुस्कान भियो में मैं कुछ चर्चा क्र रहे हैं पखवाड़ा के बारे में जो की दीदी बताये हैं जो दीदी के घर में बेटी या बहु हैं तो अठारह साल के उम्र में केवल बाद शादी करें और इक्कीस साल में पहला बच्चा और तीन साल के अंतराल में दूसरा बच्चा लाएं दीदी और आंगनबाड़ी और आशा से मिलें।
