मेरा नाम संजू कुमारी है मैं उतरनाम कलस्टर में उतरनामा पंचायत और उतरनामा गांव का निवासी हूँ। उतरनामा कलस्टर में सी एन आर पि का काम करती हूँ। एक पंचायत देखती हूँ जिला नालंदा थाना रहुई और मैं महिला सब को बताते हैं कि कम से कम अठारह साल के उम्र में लड़की का शादी करना चहिए और पहला बच्चा बीस साल के बाद होना चाहिए। दूसरा बच्चा के बीच तीन साल का अंतराल में होना चहिए। यही सब महिला सब को सलाह देती हूँ और बताती हूँ घर घर जाकर
