मेरा नाम रूबी कुमारी है छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं प्रकृति स्वयं सहायता समूह का सचिव हूं और कलस्टर रहुई है जिला नालंदा है सी एल एफ के अंतर्गत हम सुसंदी पंचायत में सी एनआर पी के पद पर काम करती हूं जिसमें हम गर्भवती महिला के बारे में समझाते हैं कि दीदी जब अभी चौथा महीना तीसरा महीना के अब दवा भी खाना पड़ता है जिसमें दीदी दस खाद्य समूह है उसमे से पांच खाद्य समूह खाना जरूरी है और आंगनवाड़ी सेंटर पर जाकर गेटवे का इंजेक्शन लगाना जरूरी है और साथ में ही आयरन गोली और कैल्सियम की गोली भी खाना जरूरी है। और दीदी कम से कम चौथा महीना से लेके नौ महीना तक तीन बार अल्ट्रा साउंड करना भी जरूरी है दीदी दिन में ही 2 घंटे आराम करना है 10 में से कम से कम पांच खाली समूह आना जरूरी है रोज बदल बदल के ही खाना है