नमस्कार मेरा नाम राजकुमारी देवी है, मै ग्राम चैतपुर के रहने वाली हूँ, सरस्वती जीविका स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष हूँ, जीविका महिला ग्राम संगठन की सदस्य हूँ। आज मेरा समूह का बैठक हो रहा है जिसमे सीएनआरपी दीदी, और एमआरपी भैया आये। एकंगर ब्लॉक से बोल रहा हूँ नालंदा जिला में रहती हूँ, और इसमें महिलाओं के लिए दस पांच खाद्य समूह खाने के बारे में बताये। और छह महीने के बाद ऊपरी आहार देने के लिए चार खाद्य समूह बच्चों को खिलने के लिए बताये