सभी को मेरा नमस्कार मैं नालंदा जिला की हूँ रहुई प्रखंड मनोकामना सी एल एफ के अंतर्गत मैं काम करती हूँ।सॉन्ग्स पंचायत में सी एन आर पी के पद पर काम करती हूँ और एक पंचायत देखती हूँ। जहां भी जाती हूँ वहां सभी दीदी को आपसी संबधी मैं सबको बताती हूँ कि गर्भवती महिला को दस खाद्य समूह कम से कम पांच से ज्यादा हो दीदी लेकिन कम नहीं होना चहिए पांच से सात हो जाए तो जाए लेकिन कम नहीं होना चहिए। इससे बच्चा और गर्भवती महिला का स्वास्थ्य अच्छा रहता है। इसलिए सभी को खाना जरूरी है