मेरा नाम धर्मशीला है मैं अकवालवन की निवासी हूँ मैं नवां पंचायत से सी एम आर पी पद पर काम करती हूँ। रहुई ब्लॉक एकासन क्लस्टर से बोलती हूँ और स्वास्थ्य के बारे में बताती हूँ जिसमे छः महीना के बच्चे को सात खाद्य समूह में से चार खाद्य समूह प्रतिदिन खाना है जिसमे की दूध से बानी कोई चीज भी जैसे हो गया छेना पनीर दही मट्ठा ,घी कुछ भी.हरा पत्तेदार सब्जियां इसी तरह से सात खाद्य समहू में से चार खाद्य समहू प्रतिदिन खाना है।गर्भवती गर्भावस्था जानने के पहले स्वास्थ्य केंद्र पर जाना चाहिए साथ में और ए एन एम दीदी ,आंगनवाड़ी दीदी,आशा दीदी तीनो दीदी से सम्पर्क करना है। और टीकाकरण करवाना है एम्बुलेंस का नंबर लेना है उसके बाद चार जाँच करवाना है उसके बाद दस खाद्य समूह में से पांच खाद्य समूह प्रतिदिन खाना है।
