मेरा नाम मुख्ता गुड़िया कुमारी प्रखंड रहुई के नालंदा जिला के हुसैनपुर से सागर सी एल अफ से हूँ। सभी समूह में पोषण आहार, पोषण बगीचा के बारे में रोल आउट कर रही हूँ। सभी गर्भवती और धात्री महिलाओ को बता रही हूँ। मैं बुक का रिकॉर्ड भी बहुत अच्छा लिखती हूँ। सभी दीदी को अच्छा जानकारी और शौचालय के बारे में दीदी को बहुत अच्छी तरह से बता रही हूँ और साबुन से हाथ धोने के बताती हूँ।
