मेरा नाम रिंकी कुमारी है मैं आंगनबाड़ी सेविका हूँ जिला नालंदा है, स्वास्थ्य केंद्र रहुई। मै स्वास्थ के बारे में बताती हूँ महिला को, दस खाद्य समूह में से पांच खाद्य समूह का खाना खाने के लिए बताती हूँ। और समय समय पर टीका दिलवाने के लिए बताती हूँ, और स्तनपान जीरो से छह माह तक को स्तनपान कराने के लिए बताती हूँ। और जो नव महीना हुआ उनको प्रसव पूर्व पाँच जो तैयारी में सभी दीदियों को बताती हूँ, इस तरह से मै सभी दीदी को बताती हूँ। वजन करने के लिए बताती हूँ। वजन भी करवाना चाहिए गर्भवती महिला को। और बच्चे का भी जैसे मै सभी दीदी को बताती हूँ, साफ़ सफाई करने के लिए बताती हूँ, की साफ़ सफाई भी रहना बहुत जरूरी है। गर्भवती महिला को 2 घंटे के लिए आराम करना चाहिए, इस तरह से मै दीदियों को बताती हूँ। और अभी अभी टीकाकरण हो रहा है। मै दीदियों को बता रही हूँ खान पान के बारे में।