नालन्दा जिला के रहुई प्रखंड से प्रभा कुमारी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि वे दिसम्बर माह में सभी लोगों को में जाकर पोषण बगीचा लगाने के बारे में प्रशिक्षण दी है। साथ ही महिलाओं को बीमारी की पहचान कैसे करना है और बीमारी बचाव कैसे करना इसके बारे में भी बताई हैं. उन्होंने यह भी बताया कि हर रोज के खाने में 10 खाद समूह में से 5 खाद समूह रोज के खाने में शामिल करना चाहिए ऐसे में अगर पोषण बगीचा घर में नहीं रहेगा तो यह हर रोज खाना संभव नहीं होगा।
