बिहार राज्य के नालंदा जिला के डी पी एम उमा शंकर भगत ने जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि अभी कोरोना काल में सभी को मास्क के उपयोग के साथ सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करना है। उन्होंने बताय की पृथ्वी दिवस पर जीविका की दीदियों के बीच पौधों का वितरण किया गया था। अब तक जीविका की दीदियों के माध्यम से लगभग दो लाख चव्वन हजार पौधे लगाए जा चुके है। साथ ही वे सभी दीदियों से कहते है की जो भी पौधा अपने लगाया है उसका बिलकुल अपने बच्चे की तरह देखभाल करें ताकि आने वाले समय में उस पौधे से आप लाभ उठा सकें विस्तारपूर्वक खबर सुनने के लिए क्लिक करें ऑडियो पर।