बिहार राज्य के नालंदा जिला से महताब आलम ने मोबाईल वाणी के माध्यम से नालन्दा जिला से बातचीत करते हुए जीविका के डीपीएम उमाशंकर भगत ने अपनी सभी दिदिओ को स्वागत करते हुए कहा कि पूरे नालन्दा में फलदार पौधे के साथ लकड़ी वाले पौधा का भी डिमांड लिया गया है. सब दीदी को समय समय से पेड़ उपलब्ध कराया जाएगा पहले राउंड में कुछ चिन्हित जगह पर होगा पेड़ लगाने का कार्य 7जून से शुरू होगा,कल ही पेड़ लगाने को लेकर गड्डा खोदो अभियान चलाया जा रहा है उस मे भाग लेकर जल-जीवन हरियाली को सफल बनाए।