बिहार राज्य के नालंदा जिला के एकंगरसराय प्रखंड से रिंकू देवी ने जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बच्चे के जन्म के एक घंटे के अंदर माँ का गाढ़ा पीला दूध बच्चे को देना चाहिए। और 6 महीने तक सिर्फ माँ का दूध ही देना चाहिए यहां तक की पानी भी नहीं। साथ ही 6 महीने के बाद बच्चे को माँ के दूध के साथ -साथ पूरक आहार भी देना जरुरी है।