बिहार राज्य के नालंदा जिला के नगरनौसा प्रखंड के किसान नवल प्रसाद ने अपने एक एकड़ जमीन में बागबानी की है वह अपने बगीचा में हर प्रकार का पौधा लगाया है। अपने बगीचा में उन्होंने फल के पेड़ अधिक लगाएं हैं। उनका कहना है कि इससे मनुष्य को शुद्ध वातावरण मिलेगा और जीवन सवस्थ रहेगा। साथ ही वे सभी लोगों से अपील करते हैं कि सभी लोगों को अपने खेतों में पेड़ अवश्य लगाने चाहिए। पौधारोपण करने की प्रेरणा उन्हें सेना में कार्य करने के दौरान मिली।