बिहार राज्य के नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता से बात करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र हरनौत के मृदा विशेषज्ञ ने बताया कि इस मौसम में गहरी जुताई कर अपने खेत में उपलब्ध कीटाणुओं के अंडों को खत्म किया जा सकता है और वही खरपतवार को को भी कम किया जा सकता है। साथ ही मृदा परीक्षण के लिए या मिट्टी की जांच के लिए यह उपयुक्त समय है, एवं अगर आप की जमीन के समीप सिंचाई के अच्छे साधन है तो आप ढांचा और मूंग कि अभी बुवाई कर उसे हर एक खाद के रूप में उपयोग कर सकते हैं