बिहार राज्य के नालंदा जिला के एकंगरसराय प्रखंड से रिंकू देवी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि शिशु के जन्म के तुरंत बाद माँ का घड़ा पीला दूध देना चाहिए और छह माह तक शिशु को माँ का दुध पिलाना चाहिए। साथ ही बताती है कि शिशु को एक बून्द भी पानी नहीं देना चाहिए