दिल्ली हावड़ा रूट में रूमा स्टेशन के पास बीती रात शुक्रवार को 12:50 में हावड़ा से दिल्ली जा रहे पूर्वा एक्सप्रेस बे पटरी हो गई हादसा इतना भी बड़ी थी की पैंट्री कार सहित 10 बोगी पटरी से उतर पड़ी ,जिसमें पांच कुछ ऐसे 20 से 25 फीट की दूरी पर जा गिरा इतना ही नहीं कई मीटर तक पटरी उखरकर साइड हो गए। और गढ़े भी हो गए इस भीषण हादसे में 100 लोगों को घायल बताए जा रहे हैं। लेकिन बड़ी हादसा मरने की कोई सूचना नहीं है। हादसे के बाद एक दर्जन ट्रेन की रूट में परिवर्तन की गई। हादसे को लेकर रेलवे में हड़कंप मच गई है घटना की सूचना मिलते ही करीब 4:00 बजे के आसपास प्रयागराज डीआर अमित कुमार घटनास्थल पर पहुंचे । इनके साथ ही मौके पर पहुंची के बाद जांच के दल ने बताया हादसे के दौरान किसी भी प्रकार की लाइट बंद हुई नहीं हुई इस वजह से भगदड़ नहीं मची यही कारण है कि हादसा बड़ा होने के बावजूद भी कोई अनहोनी नहीं हुई।