बिहार के नालंदा जिला के एकंगरसराय प्रखंड से रिंकू देवी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि भीओ का बैठक किया गया और उन्होंने सभी दीदी को दस्त के रोकथाम कैसे किया जा सकता है, उसके बारे में बताया कि घर में ओआरएस का घोल जरूर रखना चाहिए । अगर घर का कोई व्यक्ति दस्त से ग्रसित है, तो उसे ओआरएस का घोल अवश्य देना है। साथ ही बताती है कि घोल बनाते समय हाथ को अच्छे तरीका से धोना चाहिए और साफ पानी में ओआरएस का घोल को तैयार करना चाहिए। ओआरएस का घोल को 24 घंटे तक ही इस्तमाल करना चाहिए । अगर जो व्यक्ति दस्त से ग्रसित है ,उसे ओआरएस का घोल देने के बाद भी नहीं ठीक होते है तो उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास ईलाज कराने लिए ले जाना चाहिए।