कुमारी साधना सिन्हा मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है,की जीविका से पैसा लेकर मैं टेंट का काम शरू करवाया जिस से हमारे परिवार के सदस्यों को रोजगार मिला,और उस से अच्छी आमदनी ह,मैं और मेरा परिवार इस काम से आगे बढ़ रहे है।