बिहार के जिला नालंदा जिला से आशा दीदी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि छोटा परिवार सुखी परिवार,उन्होंने बताया कि छोटा परिवार तभी रहेगा जब लड़की की शादी 18 शाल के बाद और लड़का का शादी 21 शाल के बाद,पहला बच्चा लड़की के 21 शाल के उम्र में होना चाहिए ,दो बच्चों के बीच 3 साल का अंतर होना चाहिए,और अंतर रखने के लिए परिवार नियोजन के साधन का इस्तेमाल करना चाहिए।