सी एम रिना सिन्हा ने परिवार नियोजन पर जानकारी देते हुए बताया की परिवार नियोजन महिलाओ के लिए बहुत जरूरी है।जीविका मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम से महिलाओं की जानकारी बढ़ रही है,और उनमे इतनी हिम्मत आ रही है कि वो इस संबंध में अपनी पति से बात कर रही है।