बिहार के जिला नालंदा जिला एकंगरसराय से पिंकी देवी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि लड़की की शादी 18 साल के बाद ही करना चाहिए और लड़कों की शादी 21 वर्ष में। पहला बच्चा शादी के तीन वर्ष के बाद ही करना चाहिए।इसके बाद दूसरा बच्चा भी तीन साल के अंतराल के बाद ही करना चाहिए।बच्चों के बीच अंतर रखने का सबसे आसान तरीका है कॉपर-टी,गर्भनिरोधक गोलियां, गर्भनिरोधक सुई,नसबंदी आदि।पुरुषों का नसबंदी।समुह की बैठक में महिलाओं को कहते हैं की आप सब अपने पति से इस बारे में बात करें और परिवार नियोजन के बारे कोई निर्णय जरूर लें आपसी सलाह से