बिहार राज्य के नालंदा जिला के इसहाकपुर से दीदी जीविका मोबाइल वाणी पर कहती है ,कि पती-पत्नी मिलकर यह तय करे कि हमे बच्चे कब चाहिए,और इसके लिए विभिन्न तरह के उपाय है। जिसको करने से हम ऐसा कर सकते है,इनका कहना है कि ग्रामीण परिवेश में आज भी जो महिला जागरूक है वही अपने पती से बात करते है , इनके अनुसार मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम महिलाओ में जागरूकता निभाने में अपना अहम भूमिका निभा सकता है।