बिहर राज्य के नालंदा जिला के एकंगरसराय प्रखंड से जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से दीदी ने परिवार नियोजन पर बताया कि छोटा परिवार सुखी परिवार,और यह तभी संभव है जब लड़का का शादी 21 साल में और लड़की की शादी 18 साल में हो,तथा पहले बच्चे का जन्म लडक़ी के 21 साल होने पर हो,और 2 बच्चों के बीच 3साल का अंतर हो।