बिहार के जिला नालंदा जिला नगरनौसा से रेखा देवी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि पहला बच्चा शादी के तीन वर्ष के बाद ही करना चाहिए।इसके बाद दूसरा बच्चा भी तीन साल के अंतराल के बाद ही करना चाहिए।बच्चों के बीच अंतर रखने का सबसे आसान तरीका है कॉपर-टी,गर्भनिरोधक गोलियां, गर्भनिरोधक सुई,नसबंदी आदि।जिन महिलाओं को दो बच्चे हो जाते हैं उन्हें हम समझाते हैं की वो नसबंदी करवा लें।छोटा परिवार ही सुखी परिवार होता है।