बिहार राज्य के नालंदा जिला के एकंगरसराय प्रखंड से रामानुज जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है, कि मनरेगा के तहत वृक्ष लगाने,नदी खुदाई इत्यादि काम तो हुए है।परन्तु उसका लाभ कुछ भी नहीं हुआ है, सभी काम आधा अधूरा किया गया है। साथ ही वे बताते है ,कि मनरेगा के अंतर्गत और कई काम होने चाहिए।जैसे कि नाली का निर्माण, शौचालय टैंक निर्माण आदि काम लेकिन ये सब काम नहीं किया गया है । उन्होंने जीविका मोबाइल वाणी पर ये भी बतया की मनरेगा के अंतर्गत काम करने तो लोग चाहते है परन्तु मजदूरी कम मिलती है और मनरेगा के तहत काम भी बहुत काम मिलता है।जिस कारण वे काम नहीं करते है।