रिंकी कुमारी बताती है,पढ़ना लिखना बहुत जरूरी है इससे ज्ञान की प्राप्ति होती है,और हम आगे बढ़ते है,इसी लिए समूह से जुड़ने के बाद हमने समूह से पैसा लेकर अपने बच्चे को पढ़ाने का काम कर रही हु। समूह के दीदी को संदेश देती है कि जीविका से लिये पैसो का सदुपयोग करे।