बिहार के नालंदा जिला की नागरनौसा प्रखंड से गुड़िया कुमारी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि , शिशु को रोज सात खाद समूह में से चार खाद समूह का आहार देने चाहिए साथ ही वे कहती है कि हरी ,सब्जी दूध ,मांस आदि का भी सेवन करना चाहिए।भोजन को देते समय यह ध्यान देना चाहिए की भोजन मसला हुआ हो ताकि शिशु आसानी से उसे खा सके।