एकंगरसराय प्रखंड अंतर्गत आउंगारी पंचायत के ममता जीविका महिला ग्राम संगठन की बैठक में खसरा और रूबेला की विस्तृत जानकारी दी गयी जिसमे लेखपाल प्रीति कुमारी बतलाती है कि खसरा एक जानलेवा और संक्रामक बीमारी है और अगर स्त्री को गर्भावस्था के आरंभ में रूबेला से संक्रमण होता है तो भ्रूण और नवजात शिशु के लिए घातक हो सकता है। इसके लिए 9 माह से 15 साल की उम्र के बच्चों को टीकाकरण अवश्य कराएं। एकंगरसराय प्रखंड से मैं रंजन