जिला समाहरणालय में चुनाव पूर्व तैयारियों के क्रम में बुधवार को एक कॉल सेन्टर खोला गया है जिसमे मतदाता अपने वोटर लिस्ट में त्रुटियों के सुधार के लिए निःशुल्क नंबर पर कॉल करके सुधार करवा सकते है जिसमे तैनात अधिकारी और कर्मी आपकी शिकायतों को नज़रअंदाज़ नही कर सकते अपितु आपको संतुष्ट करके ही दम लेंगे। फिलहाल एक ओर जहां BSNL ने यह नंबर चालू कर दिया है वही इससे संबंधित पत्र सभी निजी मोबाइल कंपनियों को भेजे जा चुके है ताकि आप किसी भी सिम से इस नंबर पर निःशुल्क बात कर सकें। कॉल करने के लिए 06112-1950 नंबर पर डायल करना होगा। ऐसी ही तमाम जानकारियों के लिए बने रहें हमारे साथ। नालंदा के एकंगरसराय प्रखंड से मैं रंजन