जीविका नालंदा से आये प्रबंधक, स्वास्थ्य एवं पोषण रजनीश जी जीविका मोबाइल वाणी की परिचर्चा में बतलाते है कि खसरा और रूबेला एक जानलेवा बीमारी है और इससे बचाव ही उपाय है। इस बीमारी के लिए टीकाकरण अभियान चलाये जा रहे है जो नजदीक के पी एच सी आंगनवाड़ी आदि में चलाए जा रहे है। जीविका द्वारा भी इसे लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमे जीविका मोबाइल वाणी भी अहम योगदान दे सकती है। अपनी राय, प्रतिकिर्या के लिए दबाये नंबर 3 एकंगरसराय प्रखंड से मैं रंजन