माले और सी पी आई एम एल ने बिहार बंदी को लेकर एकंगरसराय चौराहे को किया जाम।सी पी आई एम एल के प्रखंड इंचार्ज ने बताया कि बढ़ती महंगाई और बढ़ते भ्रष्टाचार के विरूद्ध आज का बंदी है,इन्होंने बताया की जनता के आम समस्याओं पर सरकार का धयान आकृष्ट करना चाहते है।