हरनौत प्रखंड से संतोष कुमार की रिपोर्ट प्रखंड स्तर पर हर एक बुधवार को बिजली का शिविर लगाकर किसानों को निशुल्क खेतों तक बिजली मुहैया कराने के लिए तत्परता दिखाते हुए बिजली विभाग ने अपनी कमर कस ली है जिसके लिए प्रपत्र पहचान पत्र पीसीएल इसके बाद पहचान आदि देकर आप निशुल्क जानकारी ले सकते हैं या आप अपना मीटर ले सकते हैं इसके बाद खेतों की पट बंद कर सकते हैं खेतों के प्रबंध के बाद आपको विचार होना अनिवार्य अब दीजिए हमें विदा फिर मिलेंगे कुछ नहीं जानकारी