बिहार राज्य के नालंदा जिला से ऋषिकेश प्रभाकर जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि बच्चें को जन्म के तुरंत बाद माँ का पीला गाढ़ा दूध पिलाना चाहिए और छः माह तक बच्चें को सिर्फ माँ का ही दूध पिलाना चाहिए छः माह के बाद बच्चें को ऊपरी आहार देना शुरू कर देना चाहिए। साथ खाद्य समूह में से उन्हें चार खाद्य समूह ज़रूर देना चाहिए। 6-8 माह के बच्चे को एक पाव की कटोरी से आधी कटोरी दिन में दो बार खाना खिलाना चाहिए।9-11 माह के बच्चे को 1 पाव की कटोरी से दिन में तीन बार आधी कटोरी के माप से खाना देना चाहिए।12-24 माह के बच्चे को 1 पाव की कटोरी से दिन में 3 बार खाना खिलाना चाहिए।