बिहार राज्य के नालन्दा जिला के जूनियर गावँ से मिना देवी जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि परिवार नियोजन बहुत ही जरुरी है क्योंकि परिवार नियोजन के माध्यम से बच्चों की जनसँख्या में कमी हो सकती है। कम बच्चे होने से जीवन में ख़ुशी होगी साथ ही बच्चों की परवरिश करने में आसानी होगी बड़ा परिवार दुःखी परिवार होता है और छोटा परिवार सुखी परिवार होता है। इसलिए लड़कियों को पहला बच्चा कम से कम 21 वर्ष के उम्र में करना चाहिए और इसके तीन साल के अंतराल में दूसरा बच्चा करना चाहिए। दो बच्चे ही रखने चाहिए,हम दो और हमारे दो। अगर स्त्री कमजोर है तो पति को नसबंदी कर लेना चाहिए और नहीं तो गर्भनिरोधक गोलियां,सुई आदि का इस्तेमाल भी कर सकती है। जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से पुरे समाज को इस तरह की जानकारी मिल रही है। बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए,छोटा परिवार होना अति आवश्यक है।