एकंगर सराय प्रखंड के तेल्हारा थाना के तारापुर गांव के युवा जदयू जिला महासचिव प्रवीण कुमार उर्फ गुड्डू की पीटकर हत्या कर दी गई। दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार शौचालय निर्माण के लाभुकों से अवैध राशि लेने का विरोध प्रवीण कुमार द्वारा किया गया था और इसी कारण से पंसद अंशु कुमार ने मंगलवार को लाठी डंडे से पीटकर उन्हें जख्मी कर दिया। जिससे बुधवार को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।