बिहार राज्य के नालंदा जिला से संगीता कुमारी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि बच्चे को छः माह के बाद ऊपरी आहार देना चाहिए ,उनके आहार खाद्य में से कम से कम चार खाद्य समूह ज़रूर शामिल करना चाहिए। जैसे दाल,अंडा-मांस,फलिया,दूध से बनी चीज़ें आदि।सभी 6-8 माह तक के बच्चों को पाव भर के कटोरी में आधा-आधा कटोरी दिन में दो बार खिलाना चाहिए,9-12 माह तक के बच्चों को पाव भर के कटोरी में आधा-आधा कटोरी दिन में तीन बार खिलाना चाहिए और 12-24 माह तक के बच्चों को पाव भर के कटोरी में पूरी-पूरी कटोरी तीन कटोरी दिन में तीन बार खिलाना चाहिए। साथ में माँ का दूध भी पिलाना है।इससे बच्चें को पौष्टिक मिलता है।