बिहार राज्य के नालंदा जिला से रिया देवी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि जन्म के तुरंत बाद बच्चें को माँ का पीला गाढ़ा दूध पिलाना चाहिए और छः माह तक सिर्फ माँ का ही दूध देना चाहिए,इसके अलावे कुछ और पदार्थ नहीं देना चाहिए,ताकि बच्चे स्वस्थ और तंदुरुस्त रह सकें । इससे बच्चों में विकास जल्दी होता है और छः माह के बाद बच्चें को ऊपरी आहार भी देना शुरू कर देना चाहिए और इसके साथ-साथ माँ का स्तनपान भी कराना चाहिए।