बिहार राज्य के नालन्दा जिला एकंगरसराय प्रखंड से बसंती देवी जीविका मोबाइल वाणी के द्वारा एक गीत साझा कर रही हैं इस गाने के द्वारा वो समूह के सूत्रों के बारे में बताती हैं।कहती हैं मेरा समूह बहुत ही प्यारा है,गरीबी को दूर हटाओ। मेरा समूह को बैठक चाहिए। मेरा समूह को लेन-देन चाहिए।मेरा समूह को ऋण वापसी चाहिए।मेरा समूह को लेखा-जोखा चाहिए।मेरा समूह बहुत ही प्यारा है,गरीबी को दूर हटाओ।