बिहार राज्य के नालन्दा जिला एकंगरसराय प्रखंड से रूबी देवी जीविका मोबाइल वाणी के द्वारा एक गीत साझा कर रही हैं इस गाने के द्वारा वो गाँव की महिलाओं को समूह की बैठक में चलने को कह रही हैं। इसके साथ ही कहती हैं की दीदी समूह की बैठक में जानकारी अपार मिलेगी। इसलिए सोचिए मत चलिए बैठक में।बैठक में खान-पान पोषण की जानकारी मिलेगी। इसके बाद ही गाँव बनेगा खुशहाल।