बिहार राज्य के जिला नालंदा प्रखंड नगर नौसा ,ग्राम कछियाम्बा से शिवशंकर प्रसाद ने जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दी कि समूह में महिलाओं को दो गड्ढों वाला सोख्ता शौचालय बनवाना सही है।सरकार लाभार्थियों के लिए 12 हज़ार की अनुदान राशि देती है। शौचालय का पूर्ण रूप से निर्माण होने के बाद ही अनुदान राशि दी जाएगी।