बिहार राज्य के नालंदा जिला एकंगरसराई प्रखंड से चंद्रपूजा देवी जीविका मोबाइल वाणी के द्वारा एक गीत साझा कर रही हैं जो जीविका पर आधारित है।इस गाने के माध्यम से वो कहती हैं की आ गया अब महिलाओं का राज अब हमे पुरुष से डरने की जरुरत नहीं है।महिला पर ही टिका है पूरा संसार।आ गया अब जीविका का राज।महिला नहीं रहेगी तो पुरुषों को भूखा ही सोना पड़ेगा अपने जलाना पड़ेगा दोनों हाथ।