बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड से मीणा देवी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि जन्म के बाद 6 माह तक सिर्फ माँ का दूध देना चाहिए।6 महीना के बाद बच्चा को माँ का दूध के साथ साथ पूरक आहार भी देना शुरू करना चाहिए। 7 खाद्य समूह में से कम से कम 4 खाद्य समूह हर रोज बच्चे को अवश्य देना चाहिए। अगर बच्चा को सही आहार न मिले तो बच्चे का शारीरिक एवं मानशिक विकास नहीं हो पायेगा।