बिहार राज्य के नालंदा जिला के एकंगरसराय प्रखंड से प्रेमचंद भारती जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मौसम की बेरुखी को देखते हुए नालंदा समेत कई जिलों को सरकार सूखा घोषित करें और किसानों के सभी कर्ज को माफ़ करें। उक्त बातें महा सचिव ने कही,इन्होने कहा कि बारिश नहीं होने के कारण किसान परेशान है ,अभी तक रोपनी का कार्य शुरू भी नहीं हो पाया है। लेकिन सरकार अभी तक किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है। सरकार को जल्द ही बरसात की स्थिति को देखते हुए सुखाड़ घोषित करने की आवश्यकता और किसानों के सभी कर्ज माफ़ करने की ज़रूरत है।