बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड से इंद्रा देवी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि किसी को भी खुले में शौच कभी नहीं जाना चाहिए ,यदि खुले में शौच जाने का आदत है,तो उसे बदलने की जरुरत है।खेतों या सड़क किनारे शौच जाने से विभिन्न माध्यमों से गन्दगी घरों तक आती है और इससे डायरिया जैसे गंभीर बीमारी होती है।डायरिया से न सिर्फ लोगों के पैसे खर्च होती है बल्कि यह बीमारी कई बार जानलेवा भी साबित होती है।अत: इससे बचने के लिए जरुरी की खुले में शौच नहीं करना चाहिए।