बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड के जूनियर गांव से इंदिरा देवी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि सभी दीदी अपने घर पर शौचालय ज़रूर बनाये।खुले में शौच जाने का आदत को न अपनाये,अपने अपने सोच को बदले। घर के कूड़े-कचरे का सही निपटारा करें। इससे बीमारी फ़ैल सकती है।