बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड के जूनियर पंचायत से चमेली देवी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि बच्चों को दस्त और उलटी होने पर ओआरएस का घोल बनाकर पिलाये।एक साफ बर्तन में हाथ धोकर एक लीटर पानी में घोल तैयार करें और दिन में बार-बार समय-समय पर पिलायें। इससे बच्चे जल्दी स्वस्थ हो जाते है।